Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

पंजाब में दर्दनाक हादसा: निजी बस का संतुलन बिगड़ने से बस सड़क किनारे बस शेल्टर से टकरा गई, कई लोगों की मौत

गुरदासपुर
पंजाब में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पंजाब के बटाला-कादियां पर बस हादसाग्रस्त हो गई है।  बटाला से कादियां रोड पर शाहबाद गांव के पास एक निजी बस का संतुलन बिगड़ने से बस सड़क किनारे बस शेल्टर से टकरा गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया।

बाकी लोग बटाला के सरकारी अस्पताल में हैं और प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बस की ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है। बस बटाला से मोहाली जा रही थी।  उक्त दर्दनाक हादसे दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं इस भयानक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रहे हैं।