Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

ये फ्रिज आपकी जेब में और बजट में है फिट

अगर आप भी बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और आपको अपने बेवरेजेस को गर्म से ठंडा करने की जरूरत पड़ती है तो जाहिर सी बात है आपको हर जगह फ्रिज उपलब्ध नहीं होगा ऐसे में आपको रूम टेंपरेचर पर ही बेवरेज पीने पड़ेंगे और ऐसे में आपको स्वाद नहीं आएगा। अगर आप चाहते हैं कि आप कहीं पर भी ट्रेवल कर रहे हो और आपके बेवरेज भी एकदम चिल्ड रहे तो तो आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो आकार में किसी ब्लूटूथ स्पीकर जितना है लेकिन आपके बेवरेज की बोतल को पूरी तरह से ठंडा कर देगा और आप चाहे कहीं पर भी मौजूद हो लेकिन आपके बेवरेज हमेशा फ्रिज की तरह ठंडे बने रहेंगे।

जिस डिवाइस की बात हम कर रहे हैं वह अमेजन पर उपलब्ध है और आप इसे सिर्फ ₹4299 में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस असल में दो यूनिट्स के साथ आता है जिसमें एक कब्ज ऐसा डिज़ाइन होता है तो वहीं एक कूलर जैसी संरचना होती है।

इसमें कोल्ड्रिंक से लेकर कॉफी और दूध को ठंडा कर सकते हैं और इसमें कुछ ही मिनटों का समय लगता है और गर्मियों के मौसम में यह एक बेहद ही कारगर डिवाइस साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि यह आकार में बेहद ही छोटा है और यह आपके ब्रिज को काफी तेजी के साथ काफी ज्यादा ठंडा कर सकता है। इसकी केपेसिटी 420ml की है यह एक इलेक्ट्रॉनिक कूलर है जो बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है।