नई दिल्ली
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है। चेन्नई में खेले गए मुकाबले के लिए ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया था। अब ये मुकाबला भारत ने जीत लिया है तो सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए नहीं किया है। इस वजह से वही 16 सदस्यीय टीम कानपुर टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेगी, जो चेन्नई के लिए चुनी गई थी।
माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि इस सीरीज के बाद तीन टेस्ट मैच भारत को अगले महीने से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं और फिर टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस वजह से लग रहा था कि टीम मैनेजमेंट वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। हालांकि, इस सीरीज में ऐसा होने वाला नहीं है। अगली सीरीज में शायद बुमराह को एक मैच में आराम मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव,मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, यश दयाल और कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली थी। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। कानपुर में स्पिनरों को मदद मिलती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि सिराज या फिर आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को कानपुर में मौका मिल सकता है, जो उनका होम ग्राउंड है और वहां की परिस्थितियों को वे अच्छी तरह से जानते हैं।
More News
मुझे नहीं लगता कि पंड्या टेस्ट टीम में वापसी करेंगे: पार्थिव
आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह के बाद कौन होगा बीसीसीआई का सचिव ?
रिंकू और अभिषेक को पारी की शुरुआत के लिए भेजें : सबा करीम