Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

राजस्थान-करौली में शराब ठेका बंद करवाने सड़क पर उतरे ग्रामीण, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

करौली.

करौली में ग्राम पंचायत सरपंच के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप गांव में खुले शराब के ठेके को बंद करने की मांग की है। ग्रामीणों से जल्द मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। खोहरी ग्राम पंचायत सरपंच महेश चंद्र माली के नेतृत्व में  कमल सिंह, शिवाजी, ब्रह्ममोहन सिंह, राजेश, विष्णु, गोविंद, पप्पू सहित अन्य ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खोहरी में शराब की दुकान के साथ ही अवैध ब्रांचों के माध्यम से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब की मुख्य दुकान के आसपास विद्यालय एवं मंदिर भी स्थित है। मौके पर शराब पीने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है तथा देर रात तक शराब का ठेका खुला रहता है, जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि आम बस्ती में संचालित शराब के ठेके के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना या हादसा हो सकता है तथा पूर्व में भी कई बार घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने संचालित शराब ठेके को गांव से बाहर संचालित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी आबकारी विभाग को इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। ग्रामीणों ने जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।