Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा समस्त ग्राम जैन समाज भी शामिल

 बम्होरी
 बम्होरी खास में जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें गांव की समस्त जैन समाज शामिल हुई इस अवसर पर शोभायात्रा पूरे गांव में घर घर गई जहां लोगों ने खासकर महिलाओं ने पूजा अर्चना की एवं आरती उतारी एवं नृत्य कर कर भगवान महावीर स्वामी के सामने आशीर्वाद लिया जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया इसमें मुख्य रूप से रत्नेश जैन अनुज जैन रोहित जैन नरेंद्र जैन विजय जैन अजय जैन केवल चंद जैन विमल चंद जैन मनोज जैन सहित समस्त जैन समाज शामिल रहे