बम्होरी
बम्होरी खास में जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें गांव की समस्त जैन समाज शामिल हुई इस अवसर पर शोभायात्रा पूरे गांव में घर घर गई जहां लोगों ने खासकर महिलाओं ने पूजा अर्चना की एवं आरती उतारी एवं नृत्य कर कर भगवान महावीर स्वामी के सामने आशीर्वाद लिया जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया इसमें मुख्य रूप से रत्नेश जैन अनुज जैन रोहित जैन नरेंद्र जैन विजय जैन अजय जैन केवल चंद जैन विमल चंद जैन मनोज जैन सहित समस्त जैन समाज शामिल रहे
More News
घरेलु गैस सिंलेंडर से वाहनो मे अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपीगणो के विरुद्ध थाना माचलपुर व जीरापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
गरबा में आने वाले प्रसाद स्वरूप में सभी को गो-मूत्र दिया जाना चाहिए, गैर हिन्दुओं पर लगेगी रोक, BJP नेता का सुझाव
जिले की अमरपुर चौकी पुलिस छह नाबालिग बालिकाओं को एनजीओ की मदद दिल्ली से वापस डिंडौरी लेकर आई