नई दिल्ली
कहते हैं क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं, लेकिन निकोलस पूरन ने जो रिकॉर्ड बना डाला है, वह तोड़ पाना किसी भी बैटर के लिए नामुमकिन सा हो सकता है। 2024 से पहले एक साल में सबसे ज्यादा टी20 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड कैरेबियाई बैटर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम दर्ज था। गेल ने 2015 में 135 छक्के लगाए थे। गेल का यह रिकॉर्ड नौ साल बाद जाकर निकोलस पूरन ने ध्वस्त कर डाला, लेकिन वह यहीं रुकने वाले बैटर नहीं हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 में 22 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स के बीच खेले गए मैच में पूरन ने 43 गेंदों पर नॉटआउट 93 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने कुल सात छक्के लगाए और टी20 क्रिकेट में एक साल में 150 छक्कों का जादुई आंकड़ा छू लिया, जो उनसे पहले कभी कोई नहीं कर पाया है।
पूरन की इस दमदार पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की। 20 ओवर में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स ने चार विकेट पर 193 रन बनाए, जवाब में 18.3 ओवर में ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया। जेसन रॉय ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की बात करें तो क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। क्रिस गेल ने 2005 से लेकर 2022 के बीच कुल 1056 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 892 छक्के लगाए हैं।
आंद्रे रसेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने कुल 709 छक्के लगाए हैं। इसके बाद पूरन का नाम आता है, जिनके खाते में अब कुल 563 छक्के हो चुके हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-4 बैटर कैरेबियाई ही हैं, और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में सबसे ज्यादा हिस्सा कैरेबियाई खिलाड़ी ही लेते हैं।
More News
मुझे नहीं लगता कि पंड्या टेस्ट टीम में वापसी करेंगे: पार्थिव
आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह के बाद कौन होगा बीसीसीआई का सचिव ?
रिंकू और अभिषेक को पारी की शुरुआत के लिए भेजें : सबा करीम