Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

अलवर में लुटेरी महिला ने गहने और नगदी लूटे, कोल्डड्रिंक में बुजुर्ग को नशीली दवा पिलाकर लूट

अलवर.

अलवर के एनईबी थाना अंतर्गत भांड बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को लुटेरी महिला ने कोल्डड्रिंक में नींद की दवा मिलाकर की लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला बुजुर्ग के कान के कुंडल और दस हजार रुपये लेकर फरार हो गई। बुजुर्ग की बेटी सुनीता ने बताया उनकी मां ललिता अलवर के भांड बस्ती में रहती हैं। 2 दिन पहले एक महिला उनके घर पर आई और कोल्डड्रिंक में नशे की दवा डालकर उन्हें बेहोश कर दिया।

इसके बाद वह सोने के कान के कुंडल और उनके दस हजार रुपये लेकर फरार हो गई। होश आने पर बुजुर्ग ने अपनी बेटी को पूरी घटना बताई, इसके बाद उनकी महिला को अस्पताल में लेकर गई, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। मामले की पुलिस में रिपोर्ट करवा दी गई है। बुजुर्ग की बेटी का कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है लेकिन फिलहाल पुलिस की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।