Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

पूर्व DGP विजय कुमार BJP में शामिल, मछलीशहर या कौशांबी से टिकट दिए जाने की चर्चा

लखनऊ

लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी सहित भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा बसपा के नेता धर्मपाल चौधरी और पूर्व बसपा एमएलसी मनोज अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इन्हें सदस्यता दिलाई। इसके पहले भी दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।  

 विजय कुमार ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि विजय कुमार कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। यूपी में अभी 12 सीटें हैं जहां से बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं। माना जा रहा है कि विजय कुमार को मछलीशहर या कौशांबी से पार्टी उम्मीदवार बना सकती है।

इस मौके पर विजय कुमार की पत्‍नी अनुपमा और बहुजन समाज पार्टी के नेता धर्मवीर चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें आईपीएस विजय कुमार हाल ही में रिटायर हुए हैं। झांसी के रहने वाले विजय कुमार ने सिविल इंजीनियरिंग में BTech की पढ़ाई की है। 1988 में आईपीएस बने तो बतौर SP पहली पोस्टिंग नवंबर 1989 से नवंबर 1990 तक शाहजहांपुर में रहे। इसके बाद गोरखपुर में एसपी रहे। इस जिम्मेदारी पर विजय कुमार नैनीताल और बरेली में तैनात किए गए।

2 साल तक गोरखपुर में रहे तैनात

बता दें कि बतौर कप्तान विजय कुमार की पहली तैनाती पीलीभीत में हुई। पीलीभीत के बाद विजय कुमार बांदा, महाराजगंज और मुजफ्फरनगर के एसपी रहे। लगभग सवा दो साल गोरखपुर के SSP भी रहे। जनवरी 2000 से मई 2002 तक गोरखपुर के एसएसपी भी रहे। गोरखपुर के साथ-साथ इलाहाबाद और लखनऊ एसएसपी विजय कुमार डीआईजी बने। इसके बाद डीआईजी इलाहाबाद रेंज, जीआरपी मेरठ और डीआईजी आजमगढ़, आगरा और गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाली। अगस्त 2022 में विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी और डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद डीजी विजिलेंस का चार्ज दिया गया था। फिर यूपी के कार्यवाहक डीजीपी का भी कार्यभार संभाला।