Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

तुमसर रोड-तिरोडी-तुमसर रोडडेमू स्पेशल ट्रेन का बालाघाट तक विस्तार

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु तुमसर रोडझ्रतिरोडी-तुमसर रोड के मध्य डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन बालाघाट तक किया जा रहा है। 2 अप्रैल, से गाड़ी संख्या 07813/07814 तुमसर रोडझ्रतिरोडी-तुमसर रोड डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बालाघाट तक विस्तार किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 07813 तुमसर रोडझ्रतिरोडी डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन तुमसर रोड 10.35 बजे रवाना होगी तथा तिरोडी 11.55/12.00 बजे पहुचकर, बालाघाट 13.20 बजे पहुंचेगी। 07813/07814 तुमसर रोडझ्रतिरोडी-तुमसर रोड डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बालाघाट तक विस्तार किया जा रहा है। 2 अप्रैल, 2023 को तिरोडी से चलने वाली 07814 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 3 अप्रैल, 2023 को तिरोडी से चलने वाली 07813 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बालाघाट तक विस्तार किया जा रहा है।