Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

घरेलु गैस सिंलेंडर से वाहनो मे अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपीगणो के विरुद्ध थाना माचलपुर व जीरापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

जिला राजगढ़
*आम जनों की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
*ज्वलनशील गैस गाड़ियों में अवैध रूप से भरकर आम जनों की जान को खतरे में डालने का करते हैं व्यापार*
*घरेलु गैस सिंलेंडर से वाहनो मे अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपीगणो के विरुद्ध थाना माचलपुर व जीरापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा (IPS) जिला राजगढ द्वारा जिले मे अवैध रुप से घरेलू गैस सिलेंडरो से वाहनो मे गैस भरने वालो के विरुध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के नेतृत्व में थाना माचलपुर, थाना जीरापुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही की है
थाना माचलपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.12.2024 को माचलपुर कस्बा मे घरेलु गैस सिलेंडर से वाहनो मे अवैध गैस रिफलिंग करने वाले अशोक मालवीय पिता बापूलाल मालवीय निवासी माचलपुर से 02 विद्युत मोटर ,01 हिरो होंडा मोटर साईकिल,01 डिजीटल तौल काटा व 14 एचपी कंपनी की भरी हुयी गैस टंकिया कुल कीमती सामान 78000 रुपये का जप्त कर आरोपी अशोक मालवीय व नरेन्द्र शर्मा निवासी नाना बाजार माचलपुर के विरुध्द अप.क्र. 297/24 धारा 3/7 ईसी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
आज दिनांक 20.12.24 को ही गोघटपुर कस्बा मे आरोपी इश्वर राठोर पिता प्रभुलाल राठोर से 03 विद्युत मोटर ,01 इलेक्ट्रानिक तौल काटा ,02 एचपी कंपनी के भरे हुये सिलेंडर व 05 खाली सिलेंडर कुल कीमती सामान 45500 रुपये का जप्त कर अप.क्र.298/24 धारा 3/7 ईसी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

इसी प्रकार थाना जीरापुर पुलिस को
दिनांक 20.12.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिरपोई कालोनी जीरापुर मे अवैध घरेलू सिलेण्डर से वाहनो मे गैस भरी जा रही है सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना होकर सिरपोई कालोनी जीरापुर में छोटूलाल बंजारा के मकान के सामने खुले प्लॉट में पहुँचकर देखाकि एक व्यक्ति एक घरेलू गैस सिलेंड़र में मशीन लगाकर वाहन में गैस भरने के लिये खड़ा था तथा मौके पर इण्डेन कंपनी के 03 भरे हुये गैस सिलेंडर, व 07 खाली गैस सिलेंड़र रखे मिले तथा एक इलेक्ट्रिक मोटर जिसमें गैस भरने की मशीन लगी हुई है मशीन में एक गैस भरने की दो नली लगी है दोनों में गैस भरने का रेगुलेटर लगा हुआ है जिसे मौके पर उपस्थित समक्ष गवाहान के विधिवत् जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार किया गया बाद पंचानों से पूछताछ की जिन्होने बताया कि राजू बरेठा निवासी गायत्री मंदिर के पीछे जीरापुर का अवैध रुप से मशीन से वाहनों में गैस भरता है आरोपी राजू बरेठा का कृत्य धारा 3/7 ईसी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से कुल 10 गैस सिलेंड़र मशरुका 25,000/- रुपये जप्त कर आरोपी राजू बरेठा के विरुध्द अपराध क्रमांक 406/24 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

माचलपुर थाना क्षेत्र कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्रसिंह मावई,प्रआर.689 श्रीकांत शुक्ला ,प्रआर. 670 मिथुन जाट, आर.965 पप्पु दांगी ,आर.987 धनराज राठौर, आर.934 प्रधुमन जाट का विशेष योगदान रहा है।

थाना जीरापुर क्षेत्र कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार गोलिया, उनि. अजय यादव, सउनि प्रकाश भिलाला, प्रआर. 401 जमुनाप्रसाद, आर. 974 गोविन्द, आऱ. 996 मनीष का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।