Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

राजस्थान-जयपुर में घरों के पास पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा

जयपुर.

आमेर के आबादी वाले क्षेत्र में इस बार मगरमच्छ आमेर के प्रसिद्ध मावठा सरोवर से निकलकर हाथी स्टैंड पार्किंग तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही आमेर थाना पुलिस और स्थानीय पार्षद हनुमान गुर्जर मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और उसे बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि इससे पहले भी आमेर के सागर झील से एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आ चुका है, जिससे लोग डरे हुए हैं। हालांकि इस बार रात के समय मगरमच्छ के बाहर निकलने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बहरहाल मगरमच्छों का बार-बार आबादी क्षेत्र में आना चिंता का विषय बनता जा रहा है और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा निरंतर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।