भोपाल
शासकीय जे. पी. जिला चिकित्सालय, भोपाल में ‘सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ’ कार्यक्रम सत्र जुलाई-दिसंबर 2024 के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। संचालक आईईसी डॉ. रचना दुबे ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में प्रशिक्षणार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और पैदल मार्च के माध्यम से ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ का संदेश आमजन तक पहुँचाया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा 2024 के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना और आमजन में स्वच्छता के लिए अपेक्षित आचरण को जीविका में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सहयोग से संचालित स्वच्छता पखवाड़े के इस कार्यक्रम में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बिनी टॉम्स, डॉ. अंशुमन उपाध्याय और श्री सुभाष रंजन नायक उपस्थित रहे।
More News
घरेलु गैस सिंलेंडर से वाहनो मे अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपीगणो के विरुद्ध थाना माचलपुर व जीरापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
गरबा में आने वाले प्रसाद स्वरूप में सभी को गो-मूत्र दिया जाना चाहिए, गैर हिन्दुओं पर लगेगी रोक, BJP नेता का सुझाव
जिले की अमरपुर चौकी पुलिस छह नाबालिग बालिकाओं को एनजीओ की मदद दिल्ली से वापस डिंडौरी लेकर आई