रायगढ़.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने शासकीय कालोनी के दो सुने मकानों को निशान बनाते हुए नगदी रकम के अलावा सोनें चांदी के जेवरात समेत 4 लाख 38 हजार 500 रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में पीएचई विभाग में उप अभियंता के पद पर पदस्थ महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी मदनपुर खरसिया क्वार्टर नं. जी. टाईप रूम नं. 08 में अपनी बडी दीदी के साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि वह 26 सितंबर की सुबह करीबन 10 बजे अपनी दीदी के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में अपने गांव गई थी जहां से 27 सितंबर को वापस अपने घर पहुंची तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला नही था कुन्डी टूटा हुआ था। पीडिता जब कमरे के अंदर गई तो उसने देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में बिखरा पड़ा था और आलमारी खुला हुआ था, साथ ही लॉकर टूटा हुआ था। आलमारी के अंदर रखा 10 ग्राम सोने का सिक्का 01 नग, 200 ग्राम चांदी का सिक्का 04 नग, नगदी रकम 70 हजार रूपये समेत तकरीबन 1 लाख 63 हजार 500 रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। इसी तरह की दूसरी घटना में छाल क्षेत्र के ग्राम साजापाली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ घनश्याम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी मदनपुर के क्र्वाटर नं. एचबीएच-6 में अकेले रहता है। उसकी पत्नी धमरजयगढ़ क्षेत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत है, जो कि बीच-बीच में खरसिया के मदनुपर में स्थित क्र्वाटर में आना जाना करती है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह अपने क्र्वाटर से मोटर सायकल से आना जाना करता है। इस दौरान कभी वह वहीं रूक जाता है। शिक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पहले खरसिया से अपने ड्यूटी पर गया था जहां बारिश होनें के पश्चात वह एक सप्ताह तक वहीं रूक गया था। 27 सितंबर को जब वह अपने अपने कालोनी के वाटसअप ग्रुप में समाचार देखा कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी मदनपुर खरसिया में चोरी हुआ है तब उन्होंने चोरी के संबंध में मेरे पडोसी से फोन के माध्यम से पूछताछ किया तो पता चला कि उनके भी रूम के दरवाजे का कुन्डी टुटा हुआ है ताला नही लगा है। तब पीड़ित शिक्षक हाउसिंग बोर्ड कालोनी अपने रूम आया तो उसने देखा कि दरवाजे का कुन्डी दुटा हुआ था ताला नही था। अंदर रूम जाकर देखा समान एवं कपडा अस्त व्यस्त हालत में बिखरा पड़ा था। कमरे के ड्रेसिंग टेबल के अंदर रखे 55 हजार तथा आलमारी के अंदर रखा 17.9 सोना का माला, 3 ग्राम का सोना का अंगुठी, 3 ग्राम सोना का कान का टाप्स, 2 ग्राम सोना का लाकेट 55 तोला चांदी का पायल कुल जुमला 2 लाख 75 हजार की चोरी हो चुकी थी। अज्ञात चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाकर यहां भी लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल चोरी के दोनों ही मामलों में खरसिया पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 बीएनएस 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है। इसी तरह की तीसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नहरकेला का है। पीड़ित रोहित कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल सुबह वह मेहमानी में छाताबर ओडिसा गया हुआ था। जहां से आज सुबह वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर उसने पाया कि उनके घर का पेटी का भी ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने पेटी में रखे नगदी रकम 12 हजार रूपये लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोर बीती रात छत की तरफ से आंगन में उतरकर उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पीड़ित युवक रोहित कुमार गुप्ता ने चोरी रिपोर्ट लैलूंगा थाने में कराई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
More News
दपूमरे रायपुर मंडल द्वारा अंतरा मंडलीय सांस्कृति रंग तरंग ने बांधा समा प्रतियोगिता
पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मेडिसिन विभाग में आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम