Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

लक्ष्मणगढ़ जा रहे बाइक सवार की तेज गति से आ रही बाइक के साथ भिड़ंत, एक युवक की मौत

अलवर

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाने के समीप दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में एक 20 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के शहदका गांव का रहने वाला 20 वर्षीय सचिन सैनी आज सुबह करीब 6 बजे अपने गांव से शनिवार को लगने वाले बाजार में लक्ष्मणगढ़ जा रहा था, तभी पुलिस थाने के पास तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें सचिन को बहुत ज्यादा चोट आने के कारण उसे गंभीर हालत में अलवर  जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया लेकिन अलवर लाते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना थाने के सामने होने पर सचिन को तुरंत प्रभाव से अलवर रैफर किया गया था, उसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना में दूसरी बाइक पर सवार युवक के साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।