लालसोट.
अपने बड़बोलेपन के लिए जाने वाले नेता परसादी लाल मीणा ने अब एक और नया बयान देकर भगवान को भी चैलेंज कर दिया है। दरअसल परसादी लाल मीणा ने कहा है कि मोदी क्या इंद्रदेव भी आ जाएं तो भी मुरारी लाल मीणा ही जीतेगा। दरअसल आज भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालसोट आए थे। यहां उनके साथ राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लालसोट में जनसभा के दौरान कन्हैया लाल मीणा को जिताने की अपील की।
इसके बाद डॉक्टर मीणा ने कहा कि कांग्रेस एसटी और एसटीसी के मतदाताओं को आरक्षण खत्म करने के नाम पर उकसा आ रही है। इसीलिए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पपलाज माता की कसम खाकर मतदाताओं को इस बात का विश्वास दिलाया कि आरक्षण नहीं खत्म किया जाएगा। अब यही बात शायद की निवर्तमान गहलोत सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को नागवार गुजरी। इसीलिए उन्होंने ये कह दिया कि चाहे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री दौसा में आ जाएं या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या स्वयं इंद्रदेव ही क्यों न आ जाएं, लेकिन यहां से तो मुरारी लाल मीणा ही जीतेगा। बता दें कि यह परसादी लाल मीणा वही नेता हैं, जिन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से कर दी थी। हालांकि परसादी लाल मीणा इस तरह के ऊलजुलूल बयानों के लिए फेमस माने जाते हैं, जिसके तहत वह राजस्थान की गहलोत सरकार के दौरान काफी बार चर्चा में भी रहे हैं। परसादी लाल ने इस मौके पर कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा तो इसी तरह की राजनीति करते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान डॉक्टर मीणा ने लोगों से कहा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा बीजेपी को जिता दो। उसे समय भी उन्होंने कसमें खाई थीं।
More News
राजस्थान-बीकानेर में हेड कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, झूंझनू में अंतिम संस्कार
राजस्थान-बीकानेर में सैनिक का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार, पांच दिन का गतिरोध समाप्त
राजस्थान-शाहपुरा के जहाजपुर में हिन्दूओं का महापड़ाव कल, बेवाण पर पत्थरबाजी से बढ़ा आक्रोश