ब्रिस्टल
बारिश आई लेकिन देर से और आस्ट्रेलिया ने निर्णायक पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके इंग्लैंड को श्रृंखला में 3.2 से हरा दिया। आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 310 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उस समय बारिश हो गई जब आस्ट्रेलिया ने 20.4 ओवर में दो विकेट पर 165 रन बनाये थे। इसके बाद का खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर आस्ट्रेलिया ने 49 रन से जीत दर्ज की।
श्रृंखला के दौरान चोटों और बीमारियों से जूझ रहे आस्ट्रेलिया ने हर मैच में अलग टीम उतारी। आखिरी मैच में मिचेल मार्श के फिट नहीं होने से स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की। आस्ट्रेलिया ने दस ओवर के बाद एक विकेट पर 103 रन बना लिये थे। मैथ्यू शॉर्ट ने 30 गेंद में 58 रन बनाये। स्टीव स्मिथ 36 और जोश इंगलिस 28 रन बनाकर खेल रहे थे जब मैच खत्म करने का फैसला किया था। इससे पहले इंग्लैंड ने 49.2 ओवर में 309 रन बनाये जिसमें बेन डकेट के 91 गेंद में 107 रन और हैरी ब्रूक के 52 गेंद में 72 रन शामिल है।
More News
मुझे नहीं लगता कि पंड्या टेस्ट टीम में वापसी करेंगे: पार्थिव
आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह के बाद कौन होगा बीसीसीआई का सचिव ?
रिंकू और अभिषेक को पारी की शुरुआत के लिए भेजें : सबा करीम