Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

ईकेवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा लेने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई

 जप्त किया गया लैपटॉप, सीएससी का संचालन भी कराया गया बंद

अनूपपुर

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ईकेवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत के आधार पर तहसीलदार शशांक सेंडे ने पुलिस टीम के साथ तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है अपने घर पर ही सीएससी सेंटर का संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई ।