जप्त किया गया लैपटॉप, सीएससी का संचालन भी कराया गया बंद
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ईकेवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत के आधार पर तहसीलदार शशांक सेंडे ने पुलिस टीम के साथ तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है अपने घर पर ही सीएससी सेंटर का संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई ।
More News
घरेलु गैस सिंलेंडर से वाहनो मे अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपीगणो के विरुद्ध थाना माचलपुर व जीरापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
गरबा में आने वाले प्रसाद स्वरूप में सभी को गो-मूत्र दिया जाना चाहिए, गैर हिन्दुओं पर लगेगी रोक, BJP नेता का सुझाव
जिले की अमरपुर चौकी पुलिस छह नाबालिग बालिकाओं को एनजीओ की मदद दिल्ली से वापस डिंडौरी लेकर आई