Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

शुभमन गिल ने एक रिकॉर्ड बनाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया

जयपुर

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने 10 अप्रैल को आईपीएल इत‍िहास में एक नया मुकाम हास‍िल किया. वह आईपीएल में 3000 रन तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इस तरह इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग की रिकॉर्डबुक में शुभमन गिल ने अपने नाम की एंट्री करवा ली. वहीं इस रोमांचकारी मुकाबले में में गुजरात टाइटन्स ने गजब अंदाज में आख‍िरी गेंद पर 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान ने 196/3 का स्कोर खड़ा किया था.

बहरहाल, इस मैच में शुभमन गिल ने 24 साल और 215 दिन की उम्र में 3000 आईपीएल रन बनाने की बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 26 साल और 186 दिन में यह कारनामा कर दिखाया था.

3000 रन कम उम्र में में पूरा करने के मामले में संजू सैमसन (26 वर्ष और 320 दिन) तीसरे स्थान पर हैं, उनके बाद सुरेश रैना (27 वर्ष और 161 दिन) और रोहित शर्मा (27 वर्ष और 343 दिन) का नंबर है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए गिल ने 4000 टी20 रन भी पूरे किए. महज 24 साल की उम्र में गिल ने यह उपलब्धि हास‍िल कर यह जता दिया है कि क्यों उनको भारतीय क्रिकेट का सबसे शानदार प्रतिभाशाली ख‍िलाड़ी क्यों कहा जाता है?

गिल ने आईपीएल में 3000 रन बनाने के लिए 94 पारियां खेली हैं. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल 75 पारियों में इसे हासिल करके टॉप पर काबिज हैं, उनके बाद केएल राहुल (80) और जोस बटलर (85) का नंबर है.

सबसे कम उम्र में 3000 आईपीएल रन

24 साल 215 – शुभमन गिल
26 साल 186 दिन – विराट कोहली
26 साल 320 दिन – संजू सैमसन
27 साल 161 दिन – सुरेश रैना
27 साल 343 दिन – रोहित शर्मा

आईपीएल में 3000 रन के लिए सबसे कम पारियां

75 – क्रिस गेल
80 – केएल राहुल
85 – जोस बटलर
94 – शुभमन गिल
94 – डेविड वॉर्नर
94 – फाफ डु प्लेसिस

राजस्थान रॉयल्स चौथी बार इस तरह हारा…

इस मैच का रिजल्ट आख‍िरी गेंद पर निकला, इस ल‍िहाज से भी आईपीएल की रिकॉर्डबुक में कई कारनामे दर्ज हुए, यह चौथी बार है जब राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य का बचाव करते हुए आखिरी गेंद पर आईपीएल मैच हार गया. आइए अब उन रिकॉर्ड पर भी नजर डाल लेते हैं, जो इस मैच के दौरान बने…

आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे सफल चेज

197 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2024
196 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े, 2022
190 बनाम पंजाब किंग्स , ब्रेबॉर्न, 2022

आईपीएल में जयपुर में सबसे सफल रनचेज

215 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2023
197 – गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2024*
197 – राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2012
192 – दिल्ली कैपिटलस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2019

गुजरात टाइटन्स द्वारा आईपीएल में सबसे बड़े टारगेट का सफलतापूर्वक चेज

198 बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2023
197 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2024*
196 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े, 2022
190 बनाम पंजाब किंग्स, ब्रेबॉर्न, 2022

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स रनचेज करते हुए
मैच: 22
जीत: 16
हार: 6