Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

रायपुर

न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान 1.30 बजे दो युवक देशी कट्टा लेकर पुलिस कर्मियों को धमका रहे थे। दोनों को पकड़कर कट्टे को जब्त कर लिया गया। इसकी कीमत 25 हजार रुपए बताई गई है। मुखबीर ने सूचना दी थी कि अम्लीडीह शराब दुकान के मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास पिस्तौल रखा है। और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। इस पर मौके पर पहुंचे पुलिस वालों के घेराबंदी करने पर एक युवक ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर लहराते हुए डराने लगे जिन्हें पकड़कर पूछताछ की।

इनमें एक कृष्णा कुमार बैरागी 38 वर्ष ,पता ग्राम बहुरपाईली, मंडला, भागचंद सिंह द्विवेदी 24 वर्ष करही धमनी थाना नरोजाबाद उमरिया मध्यप्रदेश बताया। दोनों को 25/27आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त कर लिया गया है।