सवाई माधोपुर.
सवाई माधोपुर के भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात आश्रम में कल देर रात एक भालू ने एक दादूपंथी संत पर हमला कर दिया, जिससे 70 वर्षीय संत हितेश्वनान्द बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।
स्थानीय निवासी सत्यनारायण के मुताबिक संत हितेश्वनान्द पिछले 15 सालों से भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात के आश्रम पर रह रहे हैं। बीती रात आश्रम की लाइट खराब होने के चलते संत आश्रम पर बनी छतरी में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात अचानक एक भालू रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आश्रम में आ गया और छतरी में सो रहे संत हितेश्वनान्द पर हमला कर दिया। भालू द्वारा हमला करने पर संत के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला कमल शर्मा और दिनेश स्वामी मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर भालू को भगाया। इस हमले में संत के हाथ-पैर और सिर में गहरी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे दोनों पड़ोसियों ने संत को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से संत की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद संत को जयपुर रैफर कर दिया। गौरतलब है कि बीते तीन दिनों में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है। दो दिन पूर्व भी एक भालू ने जिला मुख्यालय के निमली रोड पर जिला अस्पताल के पीछे निमली खुर्द निवासी 50 वर्षीय पप्पूलाल योगी पर हमला कर घायल कर दिया था। पप्पूलाल योगी का भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है और अब संत को भी प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है। भालू के बढ़ते हमलों से अब स्थानीय लोगों में भय व्याप्त होने लगा है।
More News
राजस्थान-बीकानेर में हेड कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, झूंझनू में अंतिम संस्कार
राजस्थान-बीकानेर में सैनिक का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार, पांच दिन का गतिरोध समाप्त
राजस्थान-शाहपुरा के जहाजपुर में हिन्दूओं का महापड़ाव कल, बेवाण पर पत्थरबाजी से बढ़ा आक्रोश