Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

राजस्थान-झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर राजेंद्र गुढ़ा ने दिया धरना, रोक पर भी ब्लास्टिंग और खनन का जताया विरोध

झुंझुनू.

कोर्ट द्वारा ब्लास्टिंग पर रोक लगाने के बावजूद खनन कार्य के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और कई पशु भी अपनी जान गंवा चुके हैं। शहर के कान्हा पहाड़ी में खनन कार्य बंद करवाने की मांग को लेकर आज कान्हा पहाड़ी के आसपास के निवासीगण बड़ी संख्या में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और खनन कार्य को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लीज बरसों से बंद है। कोर्ट ने ब्लास्टिंग पर रोक लगाई हुई है। ब्लास्टिंग से हुए गहरे गड्ढों में डूबने के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई बेजुबान जानवर मर चुके हैं लेकिन अब लीजधारक फिर से यहां खनन कार्य कर रहे हैं। पत्थरों को उठाने के लिए ट्रक लगे हुए हैं, जो रात दिन पत्थर उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ी के पास घनी आबादी है। खनन कार्य से कभी भी जनहानि हो सकती है। इस अवसर पर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि शहर के बीच में लीज चल रही है, ब्लास्टिंग हो रही है इसकी कल्पना नहीं कर सकते। दूर पहाड़ों में भी ऐसा नहीं होता, पता नहीं पैसा देकर या किसी का ईमान खरीदकर यह काम हो रहा है, किसी भी तरह से यह जस्टिफाई नहीं होता। शहर के बीच में लीज चलाना, ब्लास्टिंग करना, क्या साबित करना चाह रहे हैं ये लोग? उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद क्या जवाब मिलता है, फिर देखते हैं। वहीं ब्लास्टिंग की जगह साफ-सफाई व तारबंदी का कार्य शुरू होने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे और धरने पर बैठ गए थे, जिसके चलते अब स्थानीय निवासियों व लीजधारकों के बीच कभी भी मामला बिगड़ने की संभावना है।