डिंडौरी
डिंडौरी उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में किसानों को उन्नत किस्मों के बीज, खाद एवं अन्य आदान सामग्री सुगमता से प्राप्त हो सके इसके लिए जिले में कृषि विभाग द्वारा गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया है। जिसमे कृषि आदान प्रतिष्ठानों के सतत निरीक्षण किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में दिनांक 10 जून को खाद एवं बीज निरीक्षक डिंडौरी द्वारा विकासखंड डिंडौरी के कृषि आदान विक्रय स्थल एवं भंडारण स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक द्वारा प्रतिष्ठानों में उपलब्ध खाद एवं बीज के नमूने लिए गए। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, विक्रय पंजी, बिल बुक, विक्रय दर, उर्वरक के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टॉक का मिलान किया गया। इसके साथ ही बीज भंडारण एवं वितरण के निर्देश दिए गए। जिसमे किसानों को प्रदाय बिल में हस्ताक्षर करने हेतु निर्देशित किया गया है
More News
घरेलु गैस सिंलेंडर से वाहनो मे अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपीगणो के विरुद्ध थाना माचलपुर व जीरापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
गरबा में आने वाले प्रसाद स्वरूप में सभी को गो-मूत्र दिया जाना चाहिए, गैर हिन्दुओं पर लगेगी रोक, BJP नेता का सुझाव
जिले की अमरपुर चौकी पुलिस छह नाबालिग बालिकाओं को एनजीओ की मदद दिल्ली से वापस डिंडौरी लेकर आई