Shahar Khabar

खबर वही जो असर दिखाए

खनिजों का अवैध परिवहन/ओवरलोड करने पर 5 वाहन जप्त

धार

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी जे.एस. भिडे के नेतत्व में खनिज टीम द्वारा शुक्रवार को पीथमपुर एवं धरमपुरी के पीथमपुर, ग्राम खेड़ा, खण्डवा, दूधी एवं धामनोद में छापामार कार्यवाही कर खनिजों के अवैध परिवहन/ओवरलोड के 5 डम्पर वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना पीथमपुर, सागोर एवं धामनोद की अभिरक्षा में खडे किए गए है। जिला खनि अधिकारी ने बताया कि उक्त वाहनों के विरूद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण निवारण) नियम 2022 के नियमों के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है।